नहीं रहे नवगछिया के वरीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव, इलाके में शोक की लहर
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर): व्यवहार न्यायालय न्यायालय के वरीय अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद यादव का रविवार संध्या समय प्रोफेसर कालोनी नवगछिया (Professor Colony, Naugachia) स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। श्री यादव लंबे समय तक नवगछिया व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए अपनी सहजता, मृदुभाषी होने के कारण काफी लोकप्रिय रहे। उनके निधन पर इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है। उनके निधन की खबर सुनते ही लोग उनके आवास पर जमा होने लगे। उनके निधन पर अधिवक्ता विभाष सिंह, कैलाश यादव, दीप नारायण मंडल ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।