गांधी जयंती पर नवगछिया न्यायालय परिसर में हुआ प्रभात फेरी का आयोजन
नवगछिया(भागलपुर)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नईदिल्ली के निर्देशानुसार गांधी जयंती के मौके पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार पंकज, तुषार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी सुभाष कुमार निषाद मौजूद थे। प्रभात फेरी में पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।