ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महिला महाविद्यालय की प्राचार्या को अभाविप के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन

महिला महाविद्यालय की प्राचार्या को अभाविप के  प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन
नवगछिया (भागलपुर)। मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज सह मंत्री जुली कुमारी के नेतृत्व में कॉलेज की समस्याओं से सम्बंधित 7 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्या कुमारी सुदामा को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं की मांगों में छात्रावास, पेयजल, शिक्षकों की कमी, विज्ञान विभाग की टूटी छत की मरम्मत, प्रयोगशालाओं का बेहतरीकरण, ऑडिटोरियम, खेल मैदान सफाई, एवं कॉलेज के टूटे नाम की मरम्मत जैसी समस्याएं सम्मिलित हैं। 

अभाविप की कला संकाय प्रमुख रिमझिम कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में कई समस्याएं हैं और हमने जो ज्ञापन में मुद्दों को सम्मिलित किया है वह महाविद्यालय की एवं छात्राओं की आश्यकता है। वहीं अभाविप की अर्चना कुमारी ने कहा कि हालांकि प्राचार्या ने मुद्दों को संज्ञान लिया है, किन्तु समस्याओं के समाधान तक हम सभी इस मुद्दे से नहीं हटेंगे। मौके पर नगर एसएफएस प्रमुख ब्यूटी कुमारी, स्नेहा कुमारी, रिमझिम कुमारी इत्यादि मौजूद थी।