कांग्रेस कैम्प कार्यालय नवगछिया में मनायी गयी महात्मा गांधी की 152वीं जयंती
नवगछिया (भागलपुर)। जिला कांग्रेस कमिटी भागलपुर के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के शीतल प्रसाद सिंह निषाद की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय नवगछिया में राष्ट्रपति महात्मा गांधी का 152वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शीला देवी निषाद, अशोक कुमार सिंह निषाद, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, कांग्रेस कर्मी सुदर्शन प्रसाद सिंह, बाल्मीकि कुमार, छोटेलाल ततमा और कारे लाल चौधरी तथा सुनील चौधरी इत्यादि दर्जनों लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा बच्चों के बीच मिठाइयां वितरित की गई।