जिलाधिकारी ने नवगछिया अनुमंडल में लिया पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा, दिये कई निर्देश भी
नवगछिया (भागलपुर)। जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में अलग-अलग चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी का जायजा लिया और समीक्षा बैठक की। मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि इनमें से बहुत सारे ऐसे पदाधिकारी और कर्मी होगे जो अपने संबंधित क्षेत्र में कई लोगों को जानते पहचानते होंगे कई लोगों के साथ घनिष्ठता होगी, लेकिन चुनाव में सब कुछ भूल जाना है जमाना मोबाइल का है। लोग वीडियो बना लेते हैं, ऑडियो बना लेते हैं। पदाधिकारियों को इस बात का सदैव ध्यान रखना है कि उन लोगों को निष्पक्ष चुनाव करवाना है।
107 की कार्रवाई के बाद बांड भरवाने का निर्देश
भागलपुर के जिलाधिकारी सुव्रत कुमार सेन ने पुलिस जिला नवगछिया के थाना वार विभिन्न संदिग्ध लोगों पर की गयी 107 की कार्रवाई की समीक्षा भी की। नवगछिया, परबत्ता, कदवा और ढोलबज्जा में 107 के बाद बांड की प्रक्रिया काफी कम हुई थी। जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को जल्द से जल्द बांड ऑन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न बूथों पर लाइट की व्यवस्था, मतदाता सूची को अपडेट करने समेत अन्य आवश्यक निर्देश भी दिये। जगदीशपुर में संपन्न पंचायत चुनाव पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि जगदीशपुर में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। आगे के चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में जाकर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया जा रहा है और समीक्षा की जा रही है। समीक्षा बैठक में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल समेत चुनाव कार्य में शामिल पदाधिकारी मौजूद थे।