नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। सावन महीने की दूसरी सोमवारी के मौके पर भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करने के लिए रविवार की देर रात नवगछिया से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों का जत्था गंगाजल लाने के लिए बरारी और महादेवपुर तथा हाई लेवल स्थित गंगा घाट रवाना हुआ। जहां से ये श्रद्धालु आधी रात के बाद गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर अहले सुबह शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
जबकि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी धार्मिक स्थल एवं मंदिरों को बंद रखने का निर्देश जारी है। वहीं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने भी रविवार की शाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने पर रोक लगाने का निर्देश जारी करते हुए बताया है कि गंगा घाट किनारे पर्याप्त रोशनी और सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पानी का बहाव भी तेज है। इसके बावजूद काफी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालु रविवार की रात गंगाजल लाने गंगा घाटों के लिए रवाना हुए हैं।