ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टीएमबीयू की कुलपति का फर्जी ईमेल बनाकर कई पीजी हेड और शिक्षकों को भेजा भ्रामक मैसेज


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का किसी शरारती तत्वों ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर विश्वविद्यालय के पीजी बॉटनी विभाग के हेड डॉ चंद्र भानु सिंह, फिलॉसफी के हेड डॉ आरआर तिवारी सहित कई शिक्षकों को भी उक्त फर्जी ईमेल से गुरुवार को मैसेज भेजा गया। शक होने पर उक्त शिक्षकों ने तुरंत इसकी सूचना  विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया। कुलपति के नाम से उक्त फर्जी ईमेल आईडी को बनाकर विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को भ्रामक संदेश दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि किसी शरारती या असामाजिक तत्वों का इसमें हाथ हो सकता है। पीआरओ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। इस तरह का कोई भी ईमेल टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का नहीं है। ऐसे फर्जी ईमेल से विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई लेन-देना नहीं है। शिक्षकों को आगाह किया जाता है कि इस तरह के फर्जी ईमेल के बहकावे में कोई भी नहीं आएं।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। इस बाबत प्रॉक्टर डॉ रतन कुमार मंडल ने गुरुवार की शाम में विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देकर मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट की कॉपी भागलपुर की एसएसपी को भी दी गई है।