ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुल्तानगंज के बीडीओ का ब्रेन हेमरेज से असामयिक निधन, समीक्षा भवन में हुई शोकसभा


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। समाहरणालय भागलपुर स्थित समीक्षा भवन में दिवंगत नवल किशोर ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुल्तानगंज के स्मरण में शोक सभा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की नवल किशोर ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुल्तानगंज का असामयिक निधन 5 जुलाई को ब्रेन हेमरेज होने से हो गया था। 
समीक्षा भवन में आयोजित शोक सभा में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, नवगछिया, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा के स्मरण में दो मिनट का मौन रखा एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने मृतक पदाधिकारी के आश्रित को नियमानुसार हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बता दें कि कल यानि सोमवार को प्रतिदिन की तरह ही उन्होंने मुख्यालय का कार्यभार संभाला था। जिसके बाद पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार के विदाई समारोह में शरीक होने के लिए वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर विदाई के दौरान ही समारोह को संबोधित करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। देर रात 8:30 बजे उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया।

इसके बाद उन्हें रेफरल अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाने लगी। तभी बीडीओ के बिगड़े स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त होने पर स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार बीडीओ नवल किशोर ठाकुर के आवास पर पहुंचकर उन्हें रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अखिलेश कुमार ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।