नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिला से कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, यह लगातार जारी ही है। इसकी पुष्टि करते हुए भागलपुर जिला के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि जिले में गुरुवार 8 जुलाई को कोरोना संक्रमण से संक्रमित 7 नए मरीज मिले हैं। जिनमें खरीक प्रखंड के तुलसीपुर में 50 साल का एक अधेड़ तथा नवादा गांव में 75 साल की एक महिला और बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में 35 साल का युवक तथा रंगरा प्रखंड के मदरौनी में 21 साल की एक युवती संक्रमित मिली है। इसके अलावा चंपा नगर में 42 साल की महिला और लालूचक में 22 साल का युवक तथा कमाल चक में 60 साल का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने लोगों को अभी कोरोना संक्रमण से सचेत रहने का निर्देश दिया है तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध भी किया है। इसके अलावा जिन लोगों ने कोविड-19 का टीका नहीं लिया है उनसे टीका लेने का भी अनुरोध किया गया है।