ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने साइबर अपराधी को पकड़कर किया नवगछिया पुलिस के हवाले, जिसने की थी ₹45 हजार की ठगी


राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नवगछिया के एक बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने एक साइबर अपराधी को पकड़कर नवगछिया पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसने पड़ोसी बनकर उसके साथ ₹45 हजार की ठगी की थी। घटना 4 जुलाई की है।
नवगछिया धर्मशाला रोड स्थित एक बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक मुकेश कुमार से एक साइबर अपराधी ने उसके पड़ोसी के नाम पर ₹45000 की ठगी कर ली। जिसे लेकर मुकेश कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। मुकेश का कहना है कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे और 4 जुलाई को दिन के 12:00 बजे 91 55210 828 नंबर से एक कॉल आया। फोन पर उस व्यक्ति ने कहा कि मैं रवि चौधरी बोल रहा हूं रविवार होने के कारण आज बैंक बंद है इसलिए एक बैंक खाते पर ₹55000 भेज दो। मुकेश का कहना है कि उस व्यक्ति ने व्हाट्सएप्प पर खाता का डिटेल भेजा था।
वहीं मुकेश का कहना है कि एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते उसने उस खाते पर ₹45000 भेज दिया। लेकिन जब उसने रवि से पैसे की मांग की तो पता चला कि रवि के नाम पर किसी और ने उसके पैसे ठग लिए हैं। जिसका सक्रियता से पता लगाया गया तो उक्त साइबर अपराधी नवगछिया में ही था, जिसे पकड़कर नवगछिया पुलिस के हवाले भी कर दिया गया।