नव-बिहार समाचार, नवगछिया। क्रेडल पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के द्वारा संचालित सीखो और कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षित किये गए 130 युवक व युवतियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस दौरान रविवार को मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन प्रो अशोक ठाकुर के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रो विजय कुमार, रामदेव यादव, सुरेंद्र सिंह, रामकुमार साहू, डीपी सिंह, नंदलाल यादव, रूपेश रूप, प्रकाश यादव, अजय कुशवाहा, डॉ जमशेद अहमद, डा मीना कुमारी ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर क्रेडल पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि तकरीबन चालीस गांव के बच्चों ने इस योजना के द्वारा यह कोर्स किया। अब इस संस्थान में पारा मेडिकल कोर्स द्वारा स्नातक तक की पढ़ाई आरंभ कर दी गई है।