नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा ऑनलाइन पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल छात्राओं के लिए है और इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राएं अपनी पारंपरिक संस्कृति से भी जुड़ सकेंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्राओं को पारंपरिक परिधान में अपनी तस्वीर दिनांक 20-05-2021 से 23-05-2021 तक व्हाट्सएप पर भेजनी है। चयनित प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभगियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

