नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित नवगछिया पीएचसी में आज सोमवार को भी दूसरे दिन सिर्फ 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का कोरोनावायरस से बचाव का टीकाकरण किया जाएगा।
यह जानकारी नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने देते हुए बताया कि सोमवार को भी 18 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों का ही पहला टीकाकरण नवगछिया पीएचसी में किया जाएगा। वहीं 45 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों का पहला टीकाकरण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साहू परबत्ता और यमुनिया तथा जगतपुर में किया जाएगा। पीएचसी प्रभारी ने यह भी बताया कि आज नवगछिया प्रखंड के किसी भी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं दिया जाएगा।