ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे क्रॉसिंग के पास इस्माइलपुर थाना के वाहन का गुल्ला टूटा, लगा भीषण जाम



नवगछिया - नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास इस्माइलपुर थाने के वाहन का गुल्ला टूट जाने के बाद समपार फाटक पर भीषण जाम लग गया. करीब एक घंटे तक समपार फाटक जाम की जद में रहा. 

इस दौरान डाउन ट्रैक पर आ रही एक मालगाड़ी को बिना समपार फाटक गिराए ही पास करा दिया गया. इस दौरान कोई बड़ी घटना घट सकती थी लेकिन गेटमैन के सूझ बूझ और पुलिस की सक्रियता के कारण मालगाड़ी को सुरक्षित तरीके से पास कराया गया. करीब 1 घंटे बाद इस्माइलपुर थाने के पुलिस वाहन को मौके से हटाया गया तब जाकर पूर्वी केबिन पर यातायात पूर्ववत हो पाया.