नव-बिहार समाचार, भागलपुर : गृह विभाग के विशेष निर्देश पर भागलपुर और नवगछिया समेत राज्य के अन्य जिलों की जेलों में वहां के डीएम और एसएसपी ने अचानक शनिवार को छापेमारी की। भागलपुर में डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी आशीष भारती समेत डीएसपी, एसडीओ और कई थानों की पुलिस टीम ने विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) में विशेष छापेमारी अभियान चलाया।
डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि भागलपुर की जेलों को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। मगर सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान एक लोहे की रॉड व बटखरा और खैनी की पुड़िया मिली। जबकि नवगछिया मंडल कारा में एक मोबाइल, 92 सौ नकद और कैंची मिली है।
