ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर जिप अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नव-बिहार समाचार, भागलपुर : जिले के शाहकुंड बाजार में 23 सितंबर, 2016 को व्यवसायी विवेकानंद चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने भागलपुर के जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह को शनिवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद अनंत कुमार ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया।

स्वास्थ्य जांच के लिए पुलिस अभिरक्षा में उन्हें जेएलएनएमसीएच लाया गया। जहां ईसीजी समेत सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट नार्मल आई। बावजूद इसके उन्हें कैदी वार्ड की जगह पेइंग वार्ड में भर्ती करा दिया गया। कोर्ट ने टुनटुन साह के विरुद्ध एक अगस्त को गैरजमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसके बाद शाहकुंड चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।