ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया तो हमेशा दिल में याद ही रहेगा- पंकज सिन्हा

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। नवगछिया तो हमेशा दिल में याद ही रहेगा। यहां मुझे दो-दो उपलब्धियां मिलीं।
पहली उपलब्धि आईपीएस की और दूसरी डीआईजी की प्रोन्नति भी यहीं मिली। नवगछिया में पुलिस ने जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, उसमें मेरे सभी पदाधिकारियों और जवानों का ही सहयोग है। सीमित संसाधनों में हमारे पदाधिकारियों ने बहादुरी के साथ काम किया है। इस इलाके में अपराध का मुख्य कारण यहां का पिछड़ापन, दियारा का इलाका और जमीन विवाद है। यहां के लोग सहयोग करनेवाले है, जिन्हें मैं सदा याद रखूंगा।
उपरोक्त उदगार थे नवगछिया के निवर्तमान एसपी सह नवप्रोन्नत पटना डीआइजी स्पेशल ब्रांच पंकज सिन्हा के। जिन्होंने रविवार की शाम स्थानीय बाल भारती स्कूल में पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही भावभीनी विदाई के दौरान व्यक्त किया। 
इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के डीआईजी विकाश वैभव भी शामिल थे। जिन्होंने नवगछिया पुलिस जिला में उनके सबसे लंबे कार्यकाल की प्रशंसा की। जबकि व्यवहार न्यायालय के एडीजे 1 विजय बहादुर यादव, एडीजे 2 सुजीत कुमार सिंह, एसीजेएम 1 ओम सागर, एसीजेएम 2 संतोष कुमार, एसीजेएम 3 संतोष गुप्ता, एसडीजेएम प्रमोद पांडेय, प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी दीपक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित थे।
विदाई समारोह में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने निवर्तमान एसपी पंकज सिन्हा को एक प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इसके बाद डीसीएलआर एसके एलबेला, व्यवसायी पवन सर्राफ, अजय रुंगटा, शिव पंसारी, जेलर संजय गुप्ता, डॉ. अशोक केजरीवाल, इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, मार्कण्डेय सिंह पुलिस एसोसिएशन के अविनाश सिंह, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ उदय कृष्ण यादव के अलावा अधिवक्ता जय प्रकाश यादव सहित सभी थानाध्यक्ष एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों, नगर के गण्यमान्य लोगों तथा कई संगठनों के लोगों ने उन्हें फूलमाला पहनाई। इसके बाद सभी ने सहभोज का आनंद भी लिया।