नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। तातारपुर थानाक्षेत्र के लहेरी टोला से पुलिस ने शनिवार की रात तीन युवकों को चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ लिया। पकड़े गये तीनों युवक नवगछिया के रहने वाले हैं और तीनों ही चोरी के आरोप में पहले जेल जा चुके हैं।
उनके पास से पांच मोबाइल, दो एटीएम, दो लाइटर, गांजा का चीलम और ताला तोड़ने वाला लोहे का औजार बरामद किया गया।
पकड़े गये युवकों में नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर का मिलन कुमार उर्फ घनश्याम, नवगछिया कृष्णा टॉकिज मस्जिद रोड का रहने वाला शशांक शेखर उर्फ रतेश उर्फ पगला और नवगछिया गोपालपुर के हरनाथचक का रहने वाला अभिषेक आनंद उर्फ ओम प्रकाश शामिल हैं।
इन तीनों ने पुलिस को बताया कि वे तातारपुर इलाके में दुकान में चोरी की योजना बना रहे थे। रात्रि गश्ती में पुलिस को देख वे भागने की कोशिश करने लगे पर पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। शशांक ने बताया कि वह भागलपुर में इशीपुर बाराहाट में रहता है। तीनों ने बताया कि वे एक साथ पहले भी चोरी कर चुके हैं। ज्यादातर घटनाएं वे दुकानों में ही करते रहे हैं।