नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर मनोज कुमार ने गुरुवार को अपनी क्राइम मीटिंग के दौरान दस थाना और टीओपी प्रभारियों का तबादला कर दिया।
जिसके तहत पुलिस अवर निरीक्षक राज नंदन कुमार को जोगसर टीओपी का प्रभारी बनाया गया है। वही मनीष कुमार को टीओपी गंगा ब्रिज का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही नीरज कुमार सिंह को सन्हौला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि दिलीप प्रसाद सिंह को सनोखर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
अमडंडा में राकेश कुमार सिंह और धीरेंद्र कुमार को बाथ थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। सुनील कुमार को शाहकुंड थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। शाहकुंड के पूर्व थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा को प्रभारी डी आई यू में प्रभारी बनाया गया है। राकेश कुमार सिंह को अमडंडा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। राजीव रंजन कुमार को नाथनगर में दरोगा के खाली पद पर नियुक्त किया गया है। वरुण कुमार को शिवनारायणपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। सभी को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई निर्देश भी जारी किया।