ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अवैध नर्सिंग होम संचालक सहित कंपाउंडर गिरफ्तार, 5 लाख की दवा जब्त

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया (भागलपुर) : नवगछिया जीरोमाइल स्थित एक मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में संचालित बालाजी हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम में बुधवार को ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। दवा दुकान से 255 तरह की दवाइयां जब्त की गई, जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जाती है। मौके से संचालक डॉ. बीआर भारती के पुत्र बेगूसराय निवासी राहुल कुमार भारती और कंपाउंडर खरीक थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बगैर लाइसेंस नर्सिंग होम चलाने के आरोप में संचालक के खिलाफ ड्रग्स इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद के बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दवा दुकान के साथ-साथ यहां नर्सिंग होम का संचालन भी किया जाता था। छापेमारी के समय पूरा क्लीनिक रोगियों से भरा हुआ था। भागलपुर के सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि भागलपुर जिले में केवल दस ही नर्सिंग होम वैद्य हैं। इसके साथ बालाजी हेल्थ केयर नर्सिग होम अवैध है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।