ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

भाई की कलाई पे बहनों ने बांधा अपना प्यार
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को नवगछिया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय, पटना से लेकर दिल्ली तक सारे भारत में सावन की पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को काफी उल्लास पूर्वक मनाया गया।
भले ही इस साल
भद्रा और ग्रहण की वजह से भाई की कलाई पर बहनों को राखी बांधने का समय काफी कम मिला। बावजूद इसके भी इस प्यार भरे बंधन को बांधने और बंधवाने में सभी बहनों के साथ साथ भाइयों ने भी समय का पूरा पूरा ख्याल रखा।
इस प्यार भरे पर्व में सबसे ज्यादा बच्चे उत्साहित रहे। जिनका उत्साह देखते ही मन में स्वतः ही खुसी और उमंग भर जा रहा था। कारण कि यह मौका तो साल भर में एक ही बार आता है। जब बहन भाई की कलाई को रंग बिरंगी और आकर्षक राखियों से सजाती है। इसी दौरान विभिन्न चौक चौराहों में बहनों ने "भाई के कलाई पर प्यार बांधा है" , "भैया मेरे राखी बंधन को निभाना" आदि गीतों से गूंजता रहा।
 रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में मिठाइयों और फलों की बिक्री भी परवान पर  रही । वहीं  हिंदू बहनों ने मुस्लिम भाइयों को भी राखी बांधी।