ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बड़ा घोटाला: भागलपुर में करीब तीन सौ करोड़ की सरकारी राशि का 

कई लोगों को पूछताछ के लिए लिया गया हिरासत में

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर (NNN) : बिहार का रेशमी शहर भागलपुर भी अक्सर सुर्खियों में अपनी जगह बनाये रखता है। कभी दंगा को लेकर तो कभी देश के कानून मंत्री को फर्जी डिग्री देने को लेकर, तो कभी
ड्रोन से मंदिर पर पुष्प वर्षा को लेकर अजब गजब के कारनामे होते रहते है इस दानवीर कर्ण की धरती भागलपुर में। अब यहां लगभग तीन सौ करोड़ की सरकी सरकारी राशि के घोटाला का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जहाज से अधिकारियों का दल भागलपुर पहुंचा।
करीब तीन सौ करोड़ की सरकारी राशि घोटाला मामले में कई लोगों को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें सृजन महिला सहयोग समिति लिमिटेड की बैंक प्रबंधक, अकाउंटेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक के कई अधिकारियों पदाधिकारी शामिल हैं। इन लोगों से पटना से आर्थिक अपराध ईकाई के आइजी जीएस गंगवार के नेतृत्व में आयी पांच सदस्यीय टीम ने देर रात तक सर्किट हाउस में पूछताछ की। इनके साथ ईकाई एएसपी सुशील कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
इन लोगों से हुई पूछताछ
सृजन की प्रबंधक सरिता झा, एकाउंटेंट बिंदु ठाकुर बैंक ऑफ बड़ौदा के एकाउंटेंट संजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुभाष कुमार, ट्रेजरी अफसर मनीष कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर नवीन कुमार साह, असिस्टेंट मैनेजर पीएन दत्ता, इंडियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर परमानंद कुमार समेत कई और लोग शामिल थे।
पटना से विशेष जांच टीम के पहुंचने के बाद जिले के तमाम आलाधिकारियों का हुजूम सर्किट हाउस में देर शाम तक डटा रहा। इसमें जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ रौशन कुशवाहा, सिटी डीएसपी सहरियार अख्तर, डीएसपी लॉ एंड आर्डर राजेश सिंह प्रभाकर, कहलगांव डीएसपी रमानंद कौशल समेत एसआइटी में शामिल सभी पुलिस अफसर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार सृजन के सभी पदधारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सृजन में अध्यक्ष के रुप में शुभलक्ष्मी प्रसाद, सचिव प्रिया कुमार उर्फ रजनी प्रिया, प्रबंधक के रुप में सरिता झा हैं। वहीं कार्यकारी सदस्य के रुप में रूबी कुमारी, राजा रानी वर्मा, अपर्णा वर्मा, जसीमा खातून, सीमा कुमार आदि शामिल हैं।