ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के 12 विद्यालयों सहित भागलपुर जिले के 62 विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुछ वर्षों पहले जमीन उपलब्ध होने की प्रत्याशा में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई थी। परंतु जमीन उपलब्ध नहीं होने या कई वर्षों से भूमिहीन एवं भवनहीन रहने तथा पड़ोस के विद्यालय की दूरी 1 किलोमीटर से कम रहने के कारण नवसृजित विद्यालयों का पूरी तरह संविलियन नजदीक के विद्यालयों में करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के तहत नवगछिया अनुमंडल में 12 विद्यालयों सहित पूरे भागलपुर जिले में कुल 62 विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।

इन विद्यालयों की प्रखंड वार संख्या इस प्रकार है---

🔸नगर निगम -27

🔸सुल्तानगंज -7

🔸गोराडीह -6

🔸बिहपुर -5

🔸गोपालपुर -3

🔸 खरीक-2

🔸जगदीशपुर- 2

🔸कहलगांव-2

🔸 सन्हौला-2

🔸नाथनगर- 2

🔸सबौर- 1

🔸पीरपैती -1

🔸नवगछिया -1

🔸रंगरा चौक- 1

कुल 62 विद्यालयों का मर्जर करने का आदेश जारी।