पटना : अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार पुलिस में महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है. प्रोन्नति के बाद अगले कुछ दिनों में उनकी पदस्थापना की जायेगी. पांडेय भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के पदाधिकारी हैं.
प्रोन्नति पिछले कई महीनों से लटकी थी.
गुप्तेश्वर पांडेय की प्रोन्नति महानिदेशक संवर्ग में आज 31 जुलाई को ए के उपाध्याय के रिटायरमेंट के बाद रिक्त हुए पद पर की गई है. उपाध्याय अभी बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. बताते चलें कि अपने सेवा काल में गुप्तेश्वर पांडेय कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. बेगूसराय और जहानाबाद में एसपी के रूप में उनका कार्यकाल आज भी लोग याद करते हैं. जीतन राम मांझी की सरकार के वक़्त वे पुलिस हेडक्वार्टर में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में थे.
गुप्तेश्वर पांडेय को पुलिस महानिदेशक संवर्ग में मिली प्रोन्नति के बाद बिहार कैडर में इस संवर्ग के अधिकारियों में अब DGP पी के ठाकुर के साथ ए आर के किन्नी, पी एन राय, एस के सिन्हा, राजेश रंजन, रविन्द्र कुमार, के एस द्विवेदी और सुनील कुमार हैं. इनमें ए आर के किन्नी, एस के सिन्हा और राजेश रंजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं.
बिहार के मौजूदा DGP पी के ठाकुर का रिटायरमेंट 28 फ़रवरी 2018 को है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद ही किसी नए DGP के नाम पर चर्चा होगी, पुलिस महकमा को जानने वाले लोग ऐसा ही बताते हैं. अभी विजिलेंस DG रविन्द्र कुमार की भूमिका भी बढ़ी हुई है. वे 31 अक्टूबर 2018 को रिटायर होंगे.