ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नाबालिक युवती का अपहरण, दो बच्चों का पिता है अपहर्ता

गोराडीह के अगड्डा गांव का मामला 

भागलपुर। गोराडीह थाना क्षेत्र के अगड्डा गांव में दो बच्चे के पिता ने शादी की नीयत से एक 14 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है. घटना गत 25 जुलाई की है. अपहृता की मां ने गांव के अरुण मंडल सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित अरुण मंडल व अपहृत लड़की के बीच चाचा-भतीजी का संबंध है. आरोपित की पत्नी की मौत हो चुकी है.

अपहृता की मां ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन मैं बहियार में रोपनी कर रही थी. घर में मेरी दो बेटी और एक छोटा बेटा था. उसी दौरान पड़ोस की एक महिला अंजू देवी मेरे घर आयी और बड़ी बेटी की किसी को फोन पर बात करायी. इसके बाद मेरी बेटी मुरहन बाजार की तरफ निकल गयी. रास्ते में आरोपित अरुण मंडल ने उसका अपहरण कर लिया. इस काम में आरोपित की उसकी बहन रीता देवी ने भी उसका सहयोग किया. घर पहुंचने पर मेरे बच्चों ने सबकुछ बताया. गांव के भी कई लोगों ने अरुण मंडल द्वारा मेरी बेटी को ले जाने की बात बतायी. इधर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. जबकि थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल ने बताया कि लड़की की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.