ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रैक पर फंसी जेसीबी, बाल-बाल बची जनशताब्दी एक्सप्रेस


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, गया : पटना स्टेशन से रांची को जाने वाली रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के सैकड़ों यात्रियों की जान ड्राइवर की सूझ-बूझ से बच गयी. जी हां, बुधवार को रांची के रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से उस वक्त बाल-बाल बची जब पटना-गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के पास मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.जानकारी के मुताबिक जनशताब्दी के गुजरने से ठीक पहले हॉल्ट के पास मानवरहित फाटक को पार करते वक्त एक जेसीबी मशीन रेलवे ट्रैक पर बुरी तरह फंस गयी.जबकि, गया की ओर से जनशताब्दी तेज गति से आ रही थी. बाद में स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह जेसीबी को किनारे किया और जनशताब्दी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका. घटना के बाद काफी देर तक कड़ौना हॉल्ट पर हंगामा होते रहा. बाद में लोगों ने जेसीबी के ड्राइवर को आरपीएफ के हवाले कर दिया.