ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: सुबह से हो रही है बूंदाबांदी,तीन दिनों तक रहेगी धूप-छांव की स्थिति


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर। दो दिनों से भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है। धूप-छांव के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। सेहत पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सर्दी, खांसी, सिर दर्द, पेट दर्द एवं डायरिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।आज सुबह से ही बारिश हो रही है,जिससे मौसम सुहाना हो गया है। अगले तीन दिनों तक बूंदा-बांदी के साथ धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी।

बचाव के तरीके

गर्मी में सेहत दुरुस्त रखने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें। बाजार में बनी चीजों के साथ-साथ बासी खाना खाने से परहेज करें। ओआरएस का घोल या नमक-चीनी पानी के घोल का प्रतिदिन एक ग्लास सेवन करें। फ्रिज का पानी पीने से परहेज करें।

साढ़े तीन डिग्री चढ़ा न्यूनतम पारा

आसमान में बादल छाने से उमस के कारण बीते तीन दिनों में न्यूनतम तापमान साढ़े तीन डिग्री उपर चढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। जिस वजह से गर्मी के कारण रात की नींद हराम हो गई है। स्कूल से थक हार कर पहुंचे बच्चे रात में आराम की नींद नहीं सो पा रहे हैं।

बुधवार का तापमान
अधिकतम - 37.2 डिसे.

न्यूनतम - 25.0 डिसे.

आ‌र्द्रता - 85 फीसद

हवा की गति - 4.5 किमी./घंटा : उत्तरी-पूर्वी