ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चिकित्सक रह रहे अनुपस्थित, फिर भी चल रहे अस्पताल!

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर: भागलपुर के कई चिकित्सक नौकरी के नाम पर अनुपस्थिति का एक ऐसा रिकॉर्ड बना रहे हैं जिसे शायद ही कोई तोड़ना चाहेगा. चिकित्सक कहाँ रहते हैं, इस बात की जानकारी सीएस कार्यालय को भी नहीं रहती है.

जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ. दीपक 25 जून, 2013 से ही अनुपस्थित हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में पदस्थापित डॉ. मनोहर कुमार जायसवाल 24 दिसंबर, 2008 से 18 जनवरी, 2010 तक एवं 27 अप्रैल, 2010 से 8 अगस्त, 2010 तक तथा 27 अगस्त, 2010 से अप्रैल, 2014 तक सप्ताह में सिर्फ दो दिन कार्य करते रहे. वह मई 2014 से लगातार अनुपस्थित हैं. रेफरल अस्पताल नाथनगर में पदस्थापित डॉ. अनिल कुमार सिन्हा 22 मई, 2016 से अनुपस्थित हैं.

लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. कुंदन भाई पटेल 26 जून, 2016 से अनुपस्थित हैं. बिहपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ. बलराम प्रसाद सिंह 4 जुलाई, 2016 से अनुपस्थित हैं. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉ. कुमारी प्रतिमा 29 जुलाई, 2016 से एवं सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. कुन्दन शर्मा 27 जुलाई, 2016 से ही अनुपस्थित हैं. अनुपस्थित सभी चिकित्सकों की सूची स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव को दे दी गई है. अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर ये सभी चिकित्सक अनुपस्थित क्यों हैं? अगर इतने दिनों से अनुपस्थित थे तो पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की नजर क्यों नहीं गई थी? वहीं क्या अनुपस्थित सभी चिकित्सक नौकरी से त्याग पत्र देकर अनुपस्थित हैं या वो अपनी क्लीनिक चलाते हैं? ये सभी बातें तो जांचोपरांत ही पता चलेंगी. फिलहाल इसमें कोई शक नहीं कि चिकित्सकों के द्वारा अनुपस्थिति का एक रिकॉर्ड बनता जा रहा है.