ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शशिकला के मुख्यमंत्री बनने पर छाये बादल

चेन्नई/मुंबई : अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की अटकलों के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. कोर्ट में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने से रोकने वाली याचिका के सुनवाई के लिए स्वीकार हो जाने से उनके मुख्यमंत्री बनने पर अनिश्चितता के काले बादल छा गए हैं. अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रुप में तत्काल शपथ लेने की संभावनाएं सोमवार को और कम तब हो गई जब राज्यपाल सी विद्यासागर राव नई दिल्ली से चेन्नई के बजाय मुंबई रवाना हो गए.

इन खबरों के बीच, राव शशिकला को पद की शपथ दिलाने से पहले कानूनी सलाह ले रहे हैं, महाराष्ट्र राजभवन सूत्रों ने बताया कि वह बीती रात मुंबई गए हैं. हालांकि राज्यपाल की सटीक योजना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संकेत दिये हैं कि वह शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में जल्द फैसला सुना सकता है. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता भी इस मामले में आरोपी थी. शपथ लेने के बाद दोषसिद्धि होने पर शशिकला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना होगा.