ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विक्रमशिला पुल मरम्मत के दौरान शहर के बाहर रुकेंगे ट्रक

भागलपुर। विक्रमशिला पुल की मरम्मत के दौरान भारी वाहनों को सोमवार से सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। हालांकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की ही भांति लागू रहेगी। एसएसपी ने यातायातकर्मियों व पुलिसकर्मियों को शहर में जाम की संभावना को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

एसएसपी ने नए ट्रैफिक प्लान की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उनके सहयोग के लिए एसआइ सुनील कुमार को लगाया है। एसएसपी ने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान को लेकर यदि किसी को परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सहायता ली जा सकती है। वहीं पुल पर मरम्मत कार्य के दौरान पब्लिक नोडल पदाधिकारी के नंबर : 9572849479 और टीओपी प्रभारी विक्रमशिला पुल : 9709584120 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

नई ट्रैफिक व्यवस्था में ये है रणनीति

पुल पर मरम्मत कार्य अवधि (दिन में) भारी वाहनों जैसे ट्रकों को क्रमश: नवगछिया, कहलगांव, घोघा, सबौर में रोका जाएगा। साथ ही पुल के मरम्मत स्थान पर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था 24 घंटे लागू रहेगी। इससे पुल का मरम्मत कार्य व यातायात व्यवस्था भी प्रभावित नहीं होगी।