ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, होगा मामलों का त्वरित निष्पादन

नवगछिया (भागलपुर) : नवगछिया स्थित व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जा रही है। जहां पांच बेंच पर सैकड़ों मामलों का आपसी समझौतों के आधार पर त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय बहादुर यादव द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले बेंच पर क्लेम केस, बीमा, स्टेट बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन होगा। इस बेंच पर स्वयं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विजय बहादुर यादव, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद, मौजूद रहेंगे। वहीँ बेंच दो पर ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक व बिजली से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा। इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम ओम सागर, अधिवक्ता रविंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा बेंच तीन पर यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मामले निपटाए जाएंगे। यहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय संतोष कुमार गुप्ता, अधिवक्ता केसरी कुमार गोस्वामी रहेंगे। बेंच चार पर पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। यहां अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पीके पांडे, अधिवक्ता मु. लालु रहमान मौजूद रहेंगे। साथ ही बेंच नंबर पांच पर समझौते के आधार आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इस बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीके यादव मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा इस मौके पर एक हेल्प डेस्क भी बनायी गयी है । जिसमे सिविल कोर्ट के लिपिक मुकेश शर्मा, प्यून मो सादाब खान और पीएलवी रंजीत कुमार को शामिल किया गया है। यह जानकारी लोक अदालत कर्मी तूलिका कुमारी द्वारा दी गयी।