ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के 15 से ज्यादा ठिकानों पर ACB का छापा

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार सुबह प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 9 सरकारी अधिकारियों के 15 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी। रायपुर में समाज कल्याण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर एमएल पांडे के सुंदरनगर स्थित बंगले पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई है।  इसके अलावा वन विभाग के एसडीओ रामेश्वर प्रसाद वर्मा और कृषि विभाग के शालिकराम वर्मा के घर पर भी एसीबी की टीम की कार्रवाई कर रही है। जांजगीर में कॉपरेटिव सोसायटी के श्रवण सिंह के घर पर भी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 150 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी छापेमारी में लगे हुए हैं। वहीं 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भी कार्रवाई में शामिल किया गया है। इन अधिकारियों के15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, जिसमें कोरिया, बिलासपुर, जांजगीर, चांपा, दुर्ग और रायपुर शामिल हैं।

बिलासपुर में सहायक खाद्य अधिकारी एके तम्बोली के विजयापुरम कालोनी व पीएमजेएसवाय मुंगेली के ईई प्रदीप गुप्ता के सांई परिसर स्थित आवास पर कार्रवाई हुई। दंतेवाड़ा में जिला शिक्षाधिकारी सुभाष गंजीर के आवास पर छापा पड़ा। रायपुर से पहुंची छह सदस्यीय टीम द्वारा गंजीर के जगदलपुर आवास पर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं कोरिया में वन विभाग के एसडीओ रामेश्वर साहू के बैकुंठपुर स्थित सरकारी मकान में कार्रवाई हुई।