ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाल भारती विद्यालय में बड़े ही उल्लास के साथ मनायी गयी गीता जयंती एवं एनसीसी स्थापना दिवस

बाल भारती विद्यालय में बड़े ही उल्लास के साथ मनायी गयी गीता जयंती एवं एनसीसी स्थापना दिवस
नवगछिया नगर स्थित बाल भारती विद्यालय में गीता जयंती एवं एनसीसी स्थापना दिवस बड़े ही उल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को दोपहर दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक  डी पी सिंह, एनसीसी के एनओ विकास पांडेय तथा वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात सभी गणमान्य द्वारा केक काट कर एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिनमें छत्राओं ने गीता के उपदेशों तथा राष्ट्रभक्ति पर आधारित नृत्य, गीत और झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की छात्रा जहान्वी और नेहल के दिए गए उत्साहपूर्ण भाषण ने कार्यक्रम में और ऊर्जा भरी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  नवनीत सिंह ने कहा कि गीता हमें हर परिस्थिति में कर्तव्यनिष्ठा और धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा देती है। विद्यार्थी यदि अपने जीवन में अनुशासन और कर्मयोग को अपनाएँ, तो सफलता स्वयं उनके कदम चूमेगी। वहीं प्रशासक डी पी सिंह  ने अपने संबोधन में बताया कि एनसीसी विद्यार्थियों में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की भावना विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। आज के युवा यदि गीता के ज्ञान और एनसीसी के अनुशासन को साथ लेकर चलें, तो वे समाज और राष्ट्र दोनों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। वर्ग सातवीं की छात्रा वेदांशी एवं राजश्री ने कुशल मंच संचालन किया। कार्यक्रम  में एनसीसी एएनओ विकास पांडेय, नृत्य शिक्षक निभाष मोदी, शिक्षक निमाई कुमार, वागीश झा, ब्रजेश ठाकुर, दीपक गुप्ता, सुशांत चौधरी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें और छात्र छात्राये मौजूद थे।