ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पलानीसामी बने तमिलनाडु के नये सीएम, ली शपथ

चेन्‍नई।  शशिकला के करीबी अन्नाद्रमुक के ई पलानीसामी ने गुरुवार को तमिलनाडू के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन्‍हें शपथ दिलवाई। पलानीसामी के साथ  31 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी चेन्नई स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण की।  इससे पहले राज्‍यपाल ने उन्‍हें सरकार बनाने का न्योता दिया था। उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इससे पूर्व आज ही पलानीसामी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।  पलानीसामी के अलावा चार अन्य विधायक भी गवर्नर से मिलने गए थे।  इससे पहले मंगलवार को इदापड्डी के पलानीसामी और उनके विरोधी ओ पन्‍नीरसेल्‍वम दोनों ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने साथ अन्नाद्रमुक विधायकों का समर्थन होने की बात कही।  अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता पलानीसामी ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।  उन्होंने बुधवार शाम फिर राज्यपाल से मुलाकात कर अपने खेमे में पार्टी के 134 में से 124 विधायकों के समर्थन की बात कही थी।  तमिलनाडु विधानसभा में 234 विधायक हैं।