ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मदरौनी चौक के पास टोटो और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत, 3 महिला रेफर और तीन बच्चे सहित एक महिला इलाजरत, ट्रक जब्त चालक गिरफ्तार, टोटो चालक फरार

मदरौनी चौक के पास टोटो और ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत, 3 महिला रेफर और तीन बच्चे सहित एक महिला इलाजरत, ट्रक जब्त चालक गिरफ्तार, टोटो चालक फरार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। मदरौनी चौक के पास रविवार सुबह साढ़े नौ बजे टोटो और ट्रक की टक्कर में लोकमानपुर निवासी राजेन्द्र सिंह की पत्नी सविता देवी (65 वर्ष) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राधा कुमारी, गायत्री देवी और झुमरी देवी को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया।तीन बच्चे और उनकी मां फूलन देवी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। दुर्घटना होते ही टोटो चालक फरार होने में सफल रहा। वहीं रंगरा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले की जांच यातायात पुलिस कर रही है।
इस दुर्घटना के संबंध में मृतका सविता देवी के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि लोकमानपुर गांव के ही सीएनजी टोटो से सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने शनिवार रात्रि नवगछिया नवादा आए थे। इसके बाद रविवार सुबह सभी लोग उसी टोटो से रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी गांव जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। 
वहीं रंगरा थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि नवगछिया से रंगरा की तरफ जा रही टोटो और ट्रक की यह दुर्घटना अजय ढाबा से आगे मदरौनी चौक के पास हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायलों को तत्काल भागलपुर भेज दिया गया। शेष का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में हो रहा है। दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।