ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर से विमान उड़ने का रास्ता हुआ साफ़

भागलपुर: भागलपुर के हवाई अड्डा से विमान कंपनी अपने विमान उड़ाने के लिए अब तक  इसलिए तैयार नहीं हो रही थी कि उन्हें विमान उतारने के लिए 75 हजार रुपये  किराये का भुगतान करना पड़ता था. इस समस्या को
ध्यान में रखते हुए  जिलास्तरीय समिति ने इस राशि को काफी कम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी  है.
इससे नये साल में यहां से विमान के उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया  है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने शुक्रवार  को जिलास्तरीय समिति की बैठक बुलायी थी. हवाई अड्डा पर विमान उतारने के लिए  अब तक 75 हजार रुपये किराये के रूप में लिया जा रहा है. इसके कारण विमान  कंपनियां यहां हवाई सेवा देने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. इस कारण किराये  की राशि घटा कर 9075 रुपये के प्रस्ताव को जिलास्तरीय समिति ने पारित कर  दिया है. यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जायेगा, जिस पर एक महीने में  स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. स्वीकृति मिलने के बाद विमान कंपनियों को  यहां से हवाई सेवा देने में लाभ होगा. जिलास्तरीय समिति की बैठक में  जिलाधिकारी के अलावा एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह,  सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह मौजूद थे.