ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेईई मेंस में आवेदन अब 16 जनवरी तक

- सीबीएसई ने आवेदन के लिए बढ़ाई अंतिम तिथि
- पहले 2 जनवरी तय था आवेदन का अंतिम अवसर
पटना: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन- 2017 के लिए आवेदन करने की
अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया है। पहले 2 जनवरी अंतिम तिथि थी.
सीबीएसई के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (जेएबी) द्वारा आवेदन तिथियां बढ़ाए जाने को लेकर वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक कैंडिडेट्स और पैरेंट्स द्वारा जेईई मेन में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसी को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया। जारी की गई जानकारी के अनुसार अब कैंडिडेट्स 16 जनवरी तक जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया रात 11:59 बजे तक चलेगी। इसके अलावा 17 जनवरी की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फीस जाम की जा सकेगी।
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की परेशानी को देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने यह फैसला पैरेंट्स और स्टूडेंट्स द्वारा आग्रह करने के बाद लिया। कैंडिडेट्स जेईई की वेबसाइट http://jeemain.nic.in लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं.