ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कल से राजधानी, शताब्दी और दूरंतों में रेलवे देगी छूट, पढ़िए क्या है आॅफर..

नईदिल्ली (एन एन एन) : रेलवे अब अपने यात्रियों को लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में आरक्षण में छूट देने का मन बना रही है. ट्रायल के रूप में
फिलहाल यह सुविधा राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में मिलेगी.
इसके योजना के तहत खाली रह गये बर्थ पर आरक्षण के किराये में 10 परसेंट की छूट मिलेगी. ट्रायल के तौर पर यह सुविधा 15 दिसंबर से 31 मई 2017 तक मिलेगी. यह प्रयोग सफल रहा तो इसे आगे भी जारी रखा जायेगा.
रेलवे के अनुसार ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट निकलने के बाद कुछ सीटें खाली रह जाती हैं. ऐसी सीटों पर अब 10 परसेंट की छूट मिलेगी. यह सुविधा ई-टिकटिंग में भी मिलेगी. आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर चार्ट निकलने के बाद और गाड़ी प्रस्थान करने के 30 मिनट पहले ई-टिकट उपलब्ध रहेगा. फिलहाल यह सुविधा राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में मिलेगी. ट्रायल सफल रहा तो अन्य ट्रेनों में भी दी जायेगी.