ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

साहेबगंज को कैशलेस जिला बनाने की तैयारी

साहेबगंज (एन एन एन)। जिले को कैशलेस बनाने में सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हें समाज में नकद रहित लेन - देन की व्यवस्था लागू करने हेतु पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को प्रशिक्षण देना है ताकि हमारा जिला शत प्रतिशत कैशलेस हो सके।

उक्त बातें आज उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया ने आज प्रज्ञा केंद्र संचालकों के लिए कैशलेस संबधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं।

उपायुक्त साहेबगंज ने कहा कि जब भी कोई नई व्यवस्था समाज में लाई जाती है तो लोगों के मन में संशय होता है उनकी सभी सवालों का समाधान करके कैशलेस सोसाइटी की अवधारणा को धरातल पर उतारने में सक्षम हो पाएंगे। सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक धैर्यपूर्वक ग्रामीणों को डिजिटल पेमेंट सिस्टम की विभिन्न तरीकों के बारे जानकारी दें । ग्रामीणों को  कैशलेस मशीन के व्यवहारिक उपयोग एवं इस्तेमाल की संपूर्ण जानकारी देंगे। प्रज्ञा केंद्र संचालक बैंक के पदाधिकारियों से भी निरंतर संपर्क साधकर लोगों को आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएंगे।

इससे पूर्व उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया एवम् उप विकास आयुक्त श्री राजकुमार तथा मंचस्थ पदाधिकारियों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर विधिवत रूप से प्रशिक्षण सह कार्यशाला  की शुरुआत की गई।

इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में साहेबगंज तथा पाकुड़ जिले के प्रज्ञा केंद्र संचालकों (VLEs) को रांची से CSC के प्रतिनिधि मो0 आलम तथा मो0 वासिम ने विस्तारपूर्वक डिजिटल पेमेंट सिस्टम की जानकारी दी।
मंच का संचालन डी पी एम् यू आई डी, श्री संदीप कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी कैशलेस श्री रामनिवास सिंह ने स्वागत सम्बोधन किया।
   
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री अमित प्रकाश , जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री प्रभात शंकर, डी0 आई0 ओ0 एन आई सी श्री उमेश कुमार, CSC मैनेजर श्री अमित कुमार एवम् सुश्री मोनिका मोहसिना किस्कू , साहेबगंज एवम् पाकुड़ जिले के प्रज्ञा केंद्र संचालक, सभी प्रखण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।