ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में डकैती व हत्या की योजना बनाते पाँच अपराधी हथियार और गोलियों सहित गिरफ्तार


नवगछिया पुलिस को मिली अब तक की बड़ी सफलता 
अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत 
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र में डकैती व हत्या की योजना बनाते समय पाँच अपराधी को दो मास्केट, पाँच देशी पिस्तौल, और दस एसएलआर की गोली 63 रायफल की गोली के अलावा चार मोबाइल और पाँच बिंडोलिया सहित गिरफ्तार करने में नवगछिया पुलिस को अब तक की बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है। साथ ही इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खोजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा बहियार के एक चिमनी भट्टा के पास ये अपराधी डकैती व हत्या की योजना बना रहे थे। जहां गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान कुख्यात छोटू यादव उर्फ पुरुषोत्तम यादव सहित अमित उर्फ बीडीओ, अखिलेश मंडल, मुकेश सिंह तथा भोला मण्डल उर्फ भोली को 5 पिस्टल, 2 देशी मास्केट तथा 73 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने गोपालपुर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि छोटू यादव कुख्यात अपराधी है। जिसकी कई महीनों से पुलिस को तलाश थी। जिसके खिलाफ नवगछिया के अलावा मधेपुरा, पूर्णिया तथा अन्य जिला में लगभग एक दर्जन से अधिक नामजद मामले दर्ज हैं।
एसपी शेखर कुमार ने बताया कि छोटू यादव उर्फ पुरुषोत्तम यादव पर पहले से पंद्रह, अमित उर्फ बीडीओ पर नौ, अखिलेश मंडल पर दो, भोली मंडल पर एक मामला दर्ज है। इस छापामारी अभियान में गोपालपुर के थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा, पवन कुमार, संदीप झा, केडी यादव, रंगरा चौक सहायक थाना के गिरीश तिवारी सिपाही राहुल कुमार, चन्दन कुमार और अजीत कुमार के अलावा पुलिस अधीक्षक आवास के पुलिस कर्मी ऋतुराज कुमार, समरजीत कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, निरंजन मंडल भी शामिल थे। अगर इन पुलिस कर्मियों द्वारा कारगर कार्रवाई नहीं होती या थोड़ी भी चूक होती तो कम से कम तीन या चार हत्या निश्चित हो सकती थी। इस लिये इस छापेमारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिये पुरस्कृत भी किया जायेगा।