ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : कचहरी परिसर में बेटे ने की बाप से धक्का मुक्की


नवगछिया कचहरी परिसर में सोमवार को उस समय लोग अवाक रह गए जब एक बेटे द्वारा अपने ही पिता के साथ सरे आम धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। इसी दौरान बेटा ने पिता का मोबाइल और उसकी चार चक्का गाड़ी इनोवा की चाभी जबरन ले ली। 
जानकारी के अनुसार यह घटना बरारी निवासी राजेन्द्र प्रसाद झा के पुत्र अमरनाथ झा (नोइडा निवासी) के साथ सोमवार को घटी। यह घटना तब घटी जब उसकी पहली पत्नी के पुत्र नितीश कुमार से कुछ कहा सुनी होने लगी। इसी दौरान अमरनाथ झा के पुत्र नितीश कुमार द्वारा अपने पिता के साथ जबर्दस्ती करनी शुरू कर दी। जिस क्रम में पिता के वाहन की चाभी और मोबाइल जबरन ले चलता बना।