ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : देशी शराब की 40 पाउच के साथ एक गिरफ्तार


नवगछिया आदर्श थाना के दारोगा एके आजाद ने सोमवार को गश्ती के दौरान महाराज जी चौक के पास 40 पाउच देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। आजाद के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मुरली निवासी बच्ची सिंह का पुत्र मधुसूदन सिंह है। जो साइकिल से थैले में उक्त देशी शराब की पाउच को लेजा रहा था। जिसने बताया कि यह शराब नवगछिया बाजार के ही एक दुकानदार से खरीद कर गाँव में हो रहे कीर्तन वाली मंडली को पिलाने ले जा रहे थे।