भारतीय रेल खान पान एवं पर्यटन निगम ‘आईआरसीटीसी’ ने अपनी वेबसाइट का आधुनिक संस्करण सार्वजनिक कर दिया है जिसकी गति चार गुना तेज है.
आईआरसीटीसी के सूत्रों ने बताया कि नेकस्ट जेनेरेशन ई.टिकटिंग की पूरी प्रणाली का हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर पर लगभग 69 करोड़ रुपये की लागत से अगले एक दशक की जरूरतों के अनुरूप आधुनिकीकरण किया गया.
यह काम रेलवे की सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतें पूरी करने वाले सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने किया है.
सूत्रों के अनुसार पुरानी वेबसाइट की क्षमता करीब दो हजार रिजर्वेशन प्रति मिनट से कुछ कम थी. इसका नतीजा यह होता था कि अक्सपर व्यस्त समय में वेबसाइट हैंग कर जाती थी और आरक्षण अधूरे रह जाते थे. पुरानी वेबसाइट में एक साथ चालीस हजार से ज्यादा लोग लॉगिन नहीं कर पाते थे.