भारत की नई सरकार के साथ पहले बड़े द्विपक्षीय संबंध के तौर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बांग्लादेश यात्रा पर देश के नेतृत्व और राजनीतिक दलों ने उनका दिल खोल कर स्वागत किया। बांग्लादेश की तीन शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री शेख हसीना, विपक्ष की नेता रौशन इरशाद और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के साथ मोदी मंत्रिमंडल की वरिष्ठतम महिला मंत्री की इस यात्रा के दौरान साड़ी की कूटनीति भी खूब चली।
सुषमा स्वराज जहां भारत से तीनों शीर्ष महिला नेताओं के लिए साडियां लेकर गई थीं वहीं बांग्लादेशी नेताओं ने उन्हें देश की मशहूर जामदानी साडियां दीं। बांग्लादेश ने भारतीय मंत्री की आवभगत में पलक-पावड़े बिछाए रखे। यहां तक कि परंपराओं को दरकिनार रखते हुए बुधवार की रात विदेश मंत्री ए एच महमूद अली सुषमा की अगवानी करने हवाई अड्डा पहुंचे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पिछले वर्ष की बांग्लादेश यात्रा के दौरान उनसे नहीं मिल पाईं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने आज सुबह सुषमा से उनके होटल में भेंट की। उसके बाद सुषमा बांग्लादेश के ऐतिहासिक संसद भवन गयीं जहां उन्होंने विपक्ष की नेता और जातीय पार्टी की अध्यक्ष रौशन से बातचीत की।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए एच महमूद अली ने गुरुवार रात विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के लिए शाकाहारी भोज का आयोजन किया। विदेश सचिव शाहिदुल हक का कहना है कि यह दावत पूर्णरूप से शाकाहारी भारतीय मंत्री की शान में दी गयी थी।
परंपराओं से हटकर शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी और बहन भी सुषमा के होटल पहुंची और उनके साथ नाश्ता किया। इन दोनों ने भी मंत्री को तोहफे में जामदानी साडियां दीं। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि नई दिल्ली में नई सरकार के साथ रिश्तों की शुरुआत में यह यात्रा बहुत अच्छी है। बांग्लादेश के संबंध में भाजपा के रुख को लेकर हमारे मन में जो भ्रम थे वह काफी हद तक दूर हो गए हैं।