ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जानकारी : अब आपके पीसी को बचाएगा ‘नमो’ ऐंटि-वायरस


घरेलू आईटी कंपनी इनोवेजिओन ने नए ऐंटि-वायरस सॉफ्टवेयर का नाम 'नमो' रखा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का छोटा रूप भी है। यह सॉफ्टवेयर पर्सनल कंप्यूटर यूज करने वालों को फ्री में मालवेयर और अन्य वायरस अटैक से बचाएगा।

फिलहाल यह सॉफ्टवेयर बेसिक प्रोटेक्शन देता है, लेकिन अब कंपनी इस सॉफ्टवेयर का अडवांस्ड वर्जन लाने की योजना बना रही है। इनोवेजिओन के चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर (सीईओ) अभिषेक गगनेजा ने कहा कि इंटरनेट यूज करने वालों के लिहाज से भारत तीसरा सबसे बड़ा देश है।

आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 13 पर्सेंट लोगों के पास वैध ऐंटि-वायरस सॉफ्टवेयर है और 30 फीसदी लोग उसी सॉफ्टवेयर या किसी दूसरे ऐंटि-वायरस को फिर से रीइंस्टॉल कर लेते हैं, जबकि बाकी 57 पर्सेंट कंप्यूटर्स में या तो कोई ऐंटि-वायरस नहीं होता या वे अपने पीसी को प्रोटेक्ट करने के लिए किसी दूसरी ऐप्लिकेशन का यूज करते हैं।

उन्होंने बताया कि इसी को ध्यान में रखकर 'नमो' सॉफ्टवेयर को लाया गया है। हालांकि, गगनेजा ने साफ किया कि कंपनी का किसी पॉलिटिकल पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सॉफ्टवेयर बनाकर हम नई सरकार को बधाई देना चाहते थे। हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

नमो सॉफ्टवेयर वायरस की तुरंत जानकारी के अलावा कंप्यूटर की गहराई से स्कैनिंग करता है। रेवेन्यू मॉडल के बारे में पूछे जाने पर गगनेजा ने कहा कि कंपनी फ्री में प्रोटेक्शन सॉफ्टवेयर देती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बाकी कारोबार हैं जो अच्छा कर रहे हैं। पिछले साल ग्रुप की इनकम 1.6 करोड़ डॉलर रही, जिसमें इस साल 100 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। नमो ऐंटि-वायरस फ्री प्रॉडक्ट होगा।