पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड अंतर्गत आज सुबह लगभग छह बजे के बाद काढागोला और बखरी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया। जिसकी वजह से इस रूट की अधिकाँश गाडियां की आवाजाही आठ घंटे तक प्रभावित हो गयी। जो लगभग तीन बजे सामान्य हो पाया।
इस डब्बे के पटरी से उतरने के कारण कटिहार-बरौनी खंड पर अप और डाउन दोनों ओर की 10 से ज्यादा ट्रेनें फंस गयी. रजक ने बताया कि अप और डाउन सहित कई ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस, नार्थईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को एक चालू लाइन के जरिए संबंधित गंतव्यों तक भेजा गया. सीपीआरओ ने बताया कि बाधा दूर करने के लिए रेलवे इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं
जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण कटिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से नवगछिया पहुंची।
इस डब्बे के पटरी से उतरने के कारण कटिहार-बरौनी खंड पर अप और डाउन दोनों ओर की 10 से ज्यादा ट्रेनें फंस गयी. रजक ने बताया कि अप और डाउन सहित कई ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस, नार्थईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को एक चालू लाइन के जरिए संबंधित गंतव्यों तक भेजा गया. सीपीआरओ ने बताया कि बाधा दूर करने के लिए रेलवे इंजीनियर मौके पर पहुंच चुके हैं
जानकारी के अनुसार इस घटना के कारण कटिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से नवगछिया पहुंची।
