कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन कुमारी मीनू के अनुसार उस छात्रा ने दिन में लिट्टी और खीर खायी थी। जिसकी वजह से गैस हो गयी थी और उलटी भी हुई थी। उसे चक्कर भी आ रहा था। वहीँ डाक्टर गोपाल भारती के अनुसार उसे दिहाइद्रेशन हो गया था। अब सामान्य हो गयी है, जिसे घर भेज दिया गया।
इधर छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद उसके परिजन को सूचना तो मिल गयी। लेकिन छात्रा को इलाज हेतु लेजाने काफी देर तक मेन गेट की चाभी ही नहीं मिली। गेट के बाहर आम लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी। अंत में गेट का ताला रसोइया से तुडवाया गया। तब जाकर छात्रा के दादा सकुचा निवासी बैजनाथ पोद्दार ने उसे उपचार हेतु गोपाल भारती के स्काई सेंटर क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष केडी यादव भी पहुंच कर छात्रा का हाल देखा। बाद में पता चला कि उस छात्रा को अनुमंडलीय अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है।