अभी हाल ही में यूपी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की भैंसों के चोरी होने पर पूरे प्रदेश का पुलिस महकमा भैंसों की तलाश में जुट गया था| यह तो आपको याद ही होगा अब इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला मामला जेडीयू के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के घर में चोरी का है। इस मामले की शिकायत जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली, चोर की तलाश के लिए तुरंत ही एक टीम का गठन किया गया। इसमें फिंगर प्रिंट्स ब्यूरो और क्राइम ब्यूरो के अधिकारी शामिल किए गए। टीम सांसद के बंगले 4 तुगलक रोड पहुंची और वहां पर उन्हें गार्डन में ले जाया गया जहां से दो कटहल की चोरी हो गई थी। फोरेंसिक टीम ने कटहल के पेड़ से फिंगर प्रिंट उठा लिए हैं| अब पुलिस टीम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है|
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव ने फोन करके चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जब पुलिस की टीम सांसद के घर पहुंची तो पता चला कि गार्डन में लगे पेड़ पर से 9 में से दो कटहलों की चोरी हो गई है| सांसद महेंद्र प्रसाद को गुरुवार सुबह चोरी होने के बारे में जानकारी मिली उन्होंने इसके बारे में अपने निजी अधिकारी को जानकारी दी जिसने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महेंद्र प्रसाद के पीए की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच हो रही है|
चोर का सुराग पाने के लिए 10 अधिकारी बाग का मुआयना कर चुके हैं। गार्डन से फिंगर प्रिंट लिए गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल की जांच करने के बाद हमें फुटप्रिंट मिले। फुटप्रिंट करीब 6 इंच का है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काम किसी बच्चे का है जो बाउंड्री पार करके चोरी करने में कामयाब रहा। हालांकि चोरी ने सांसद के बंगले की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए हैं। घटनास्थल से जो फुटप्रिंट और फिंगरप्रिंट लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आता तब तक पुलिस सिक्योरिटी गार्ड, घर के नौकर और ड्राइवर से पूछताछ करेगी। चोर का पता लगाने के लिए सांसद के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
