ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खतरा : नवगछिया में सकुचा के समीप कोसी में जारी है व्यापक कटाव, मात्र 60 मीटर बचा है तटबंध


नवगछिया में सकुचा के समीप कोसी में लगभग 1500 मीटर तक व्यापक कटाव जारी है । जहां से त्रिमूहान कुरसेला तटबंध मात्र 60 मीटर ही बचा है । जिसके क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सकुचा गाँव कोसी नदी के गर्भ में समा जायेगा। साथ ही नवगछिया शहर का अधिकांश हिस्सा भी जलमग्न हो सकता है।
ग्रामीण बैजनाथ राय, रमेश राय, लाल बिहारी राय, नागेश्वर राय, हरीबोल राय, शालिग्राम राय, हिमांशु राय, राजेश राय, शिव कुमार राय, निखिल, अभिनंदन, राजकुमार, नीरज, लवकुश, विद्यासागर इत्यादि ने बताया कि कोसी नदी के इस तेज रफ्तार से प्रतिदिन हो रहे कटाव से सकुचा गाँव को पूरा खतरा पैदा हो गया है। जिसका रुख इसी गाँव की तरफ है। जिसे बचाने के लिए जिलाधिकारी और सांसद तक से आवेदन देकर गुहार भी लगाई है। जिसमें यहा अतिशीघ्र बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराने की मांग की गयी है। इसके बावजूद भी विभाग के कान पर अब तक जूं भी नहीं रेंग रही है।