ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लाइव : भागलपुर के नवगछिया में मतदान की ताजा स्थिति


भागलपुर के नवगछिया में मतदान की कुछ ताजा स्थिति इस प्रकार है -
शाम 6 बजे - अधिकांश मतदान केंद्र पर मतदान हुआ समाप्त ।
शाम 4 बजे - शेष बचे मतदाता भी मतदान के लिए निकले घरों से।
दोपहर 3:20 बजे - पूर्व सांसद डॉ आरके राणा ने भी किया गोपालपुर क्षेत्र का भ्रमण, कई क्षेत्र का लिया जायजा।
दोपहर 3;10 बजे - भवानीपुर के सभी बूथों पर लगातार शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान। ढोलबज्जा के बूथ संख्या 1 पर, लतारा के बूथ संख्या 165, 166, 167 में, परवत्ता के बूथ संख्या 225 और 226 पर कुछ धांधली की शिकायत मिली है।
दोपहर 3 बजे - नवगछिया के देशवाली कन्या मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 55 और 56 में हुआ 57 प्रतिशत मतदान।
दोपहर 2 बजे - नवगछिया के पकरा स्थित जवाहर मध्य विद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 60 में 52 प्रतिशत हुआ मतदान।
दोपहर 1;30 बजे - नवगछिया पुलिस ने बिनोद यादव को लाकर थाना पर बैठाया, इस पर लगा हुआ है सीसीए, कई बार शिकायत मिलने पर नवगछिया पुलिस ने उठाया यह कदम।
दोपहर 1 बजे - नवगछिया के पकरा स्थित जवाहर मध्य विद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 60 में लाया गया पानी समाप्त हो गया। नवगछिया बीडीओ नीलम दास ने जल्द ही पानी की अतिरिक्त व्यवस्था कराने की बात कही।
दोपहर 12:10 बजे - नवगछिया के अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय स्थित बूथ नम्बर 36 में 47 प्रतिशत तक हुआ मतदान।
दोपहर 12 बजे - भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने रंगरा तथा नवगछिया प्रखण्ड के कई बूथों का जायजा लिया।
दोपहर 11 बजे - नवगछिया के कई बूथों पर 23 से 26 प्रतिशत हुआ मतदान। अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय बूथ संख्या 36, 37 और धोबीनिया के बूथ नंबर 43 पर धाधली की मिल रही है शिकायत।
सुबह 9:10 बजे - गोपालपुर के कई बूथों पर बीस प्रतिशत हुआ मतदान।
सुबह 7:25 बजे - बिहपुर क्षेत्र के खरीक में बूथ संख्या 183 की ईवीएम मशीन के खराब की आ रही है शिकायत ।
सुबह 7:20 बजे - गोपालपुर क्षेत्र के सहोड़ी स्थित बूथ संख्या 97 तथा भवानीपुर स्थित बूथ संख्या 123 की ईवीएम मशीन खराब की आ रही है शिकायत।
सुबह 7:10 बजे - गोपालपुर क्षेत्र के मानियामोर स्थित मतदान केंद्र संख्या 51 ईवीएम है खराब। भाजपा की बटन सीधे दबाने के बाद नहीं निकाल रही पीं की आवाज।
सुबह 6:50 बजे - मतदान के लिये मतदान केन्द्रों पर पहुँचने लगे मतदाता। मतदान केन्द्रों पर लगी लाइन।
सुबह 6:30 बजे - सभी बूथों पर किया गया मोक पोल । कई ईवीएम में गड़बड़ी।
सुबह 5:30 बजे - सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदान कर्मी ।